राजधानी भोपाल में 24 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 35वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर महिला पुरूष व सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए मप्र टीम घोषित कर दी गई है। मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के सचिव मयंक ठाकुर ने बताया कि चयन समिति ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए एक माह का प्रशिक्षण शिविर छोटे तालाब पर ही आयोजित किया जा रहा है। चयन समिति ने टीम और प्रशिक्षकों का चयन किया है। पुरूष प्रशिक्षक पीके बेरोई, सोहेल खान व संजीव लाखर होगें तथा महिला प्रशिक्षकों की जिम्मेदारी विश्वेश्वरी देवी को दी गई है।
घोषित टीमें इस प्रकार है-
कयाक जूनियर पुरूष: के संतोष सिंह, आदित्य सिंह, मंजीत मैतई, रोहन यादव, सचिन व अभिषेक आर्य।
कयाक जूनियर महिला: डाल विश्नोई, रूकमणी देवी, चंद्रकला कुशवाहा, माही रावत, प्रियांश रजक व वंशिका।
कैनो जूनियर पुरूष लेफ्ट: सुधीर कुमार, प्रणीत मीणा व हर्ष शर्मा।
कैनो जूनियर पुरूष राइट: प्रिंस गोस्वामी, कृष्णा जाट व नीतेश।
कैनो जूनियर महिला लेफ्ट: दीपक ढीमर, मासूमा यादव व दिव्यानी जाट।
कैनो जूनियर महिला राइट: जानकी लावरिया व प्रगति शर्मा।
कयाक सब जूनियर बालक: पीवाय सिंह, अभिषेक आर्य, वांगथोई, देवजीत, ईशान मिश्रा व डिमसन।
कैनो सब जूनियर बालक लेफ्ट: प्रणीत मीणा, एल लेसराम व सी एलेक्स।
कैनो सब जूनियर बालक राइट: हर्ष साहू, नीतेश व सुमित कुमार।
कयाक सब जूनियर बालिका: निहारिका, स्नेहा, श्री साहू, मानवी जाट, नीलू वर्मा व वैदही अशोकराव खोट।
कैनो सब जूनियर बालिका राइट: प्रगति शर्मा व वैदिका विश्नोई।
कैनो सब जूनियर बालिका लेफ्ट: माही साहू व कनुप्रिया।