प्रयागराज: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे। श्री राजनाथ सिंह के साथ राज्यसभा सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी भी थे। प्रयागराज पहुंचने के बाद, रक्षा मंत्री ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसके बाद वे अक्षय वट, पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर भी गए, साथ ही उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर, गणमान्य लोगों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्होंने आज प्रयागराज में संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीयता का एक भव्य आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीयता का सार समझने के लिए सभी लोगों को महाकुंभ में आना चाहिए।
आंध्र प्रदेश: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह रविवार, 19 जनवरी, 2025 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्टीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह लगभग 220 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में अब आपदा प्रबंधन के लिए राहत-केन्द्रित नहीं बल्कि ज़ीरो कैजुअल्टी अप्रोच को अपनाया जा रहा है, जिससे आपदाओं के दौरान Zero Casualty का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह रविवार को तीन महत्वपूर्ण केन्द्रों के परिसर का लोकार्पण करेंगे, जिनमें National Institute of Disaster Management (NIDM) का दक्षिणी परिसर, NDRF की 10वीं वाहिनी तथा Regional Response Centre (RRC) सुपौल (09वीं वाहिनी) का परिसर शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न@2047 के तहत भारत को आपदा प्रतिरोधी बनाने तथा देश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में, NIDM तथा NDRF के दोनों संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जहां एक ओर NDRF आपदा मोचन ( Disaster Response) में अग्रणी भूमिका निभा रहा है वहीं दूसरी ओर NIDM मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, अनुसंधान, प्रलेखन और नीति निर्धारण की दिशा में अपना बेहद महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
ओडिशा : खान मंत्रालय ने ओडिशा सरकार के सहयोग से कोणार्क के प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर में डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) प्रदर्शनी लगाई है। 18 से 21 जनवरी 2025 तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सतत विकास के माध्यम से खनन प्रभावित समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। खान मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री फरीदा एम. नाइक ने खान मंत्रालय, नाल्को और ओएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी का विषय है "सतत विकास द्वारा समुदायों को सशक्त बनाना", जिसमें 18 जीवंत स्टॉल शामिल हैं, जो डीएमएफ समर्थित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), नाल्को, एचजेडएल/वेदांता और ओडिशा सरकार के काम को प्रदर्शित करते हैं। इन स्टॉलों पर स्थानीय शिल्प, अभिनव आजीविका परियोजनाओं और समुदाय द्वारा संचालित पहलों की एक प्रभावशाली श्रृंखला प्रदर्शित की गई है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि डीएमएफ समुदायों के जीवन को बदलने और टिकाऊ प्रथाओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कर्नाटक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैंगलुरू में राज्य के कृषि, ग्रामीण विकास और राजस्व मंत्री के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री शिवराज सिंह ने राज्य में कृषि योजनाओं, ग्रामीण विकास के कार्यों, राजस्व से जुड़ी गतिविधियों और भारत सरकार की योजनाओं पर मंत्रियों व अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य विकसित कर्नाटक है। केंद्र सरकार ने पहले जो फंड रिलीज किये थे, कर्नाटक सरकार उसे पूरी तरह से जल्द ही यूटिलाइज करें। वहीं, श्री चौहान ने कहा कि कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने वाटरशेड स्कीम के तहत अतिरिक्त फंड का आग्रह किया है, इसलिए हम वाटरशेड स्कीम के लिए कर्नाटक को 97 करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड रिलीज कर रहे हैं। राज्य के कृषि मंत्री ने मैकेनाइजेशन की स्कीम के तहत अतिरिक्त फंड की मांग की है, उसे भी हमने स्वीकार किया है। साथ ही केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की आत्मा योजना के लिए अतिरिक्त स्टॉफ की भी मांग की गई है जिसे भी हम पूरा करेंगे। इसके अलावा समीक्षा बैठक में तीनों मंत्रियों ने योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर कुछ ज्ञापन सौंपे हैं, इस पर भी हम विचार-विमर्श करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ अपनी इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए की जा रही पहलों पर चर्चा की।
अरुणाचल प्रदेश के अपनी इस यात्रा के दौरान, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने चिम्पू, ईटानगर स्थित एएपी बीएन कॉलोनी के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात की और आंगनवाड़ी केंद्र की गतिविधियों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासो को और सशक्त करने के उद्देश्य से केंद्र की आवश्यकताओं पर चर्चा की। इस दौरान आंगनवाड़ी परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
दिल्ली: घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने की कीमत में आज 610 रुपये से लेकर 660 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है जिससे सोना 81,000 रुपये के स्तर को पार करके 81,430 रुपये से लेकर 81,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।
देशभर के प्रमुख सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में उछाल आया है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 81,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 81,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 74,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 81,330 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 74,560 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। चेन्नई और कोलकाता में भी सोने के भाव 81,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं।
दिल्ली: आज शनिवार तड़के सुबह ही घने कोहरे ने दिल्ली को अपने चपेट में ले लिया जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी घने कोहरे की स्थिति देखने को मिली। कोहरे के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 248 रिकॉर्ड किया गया। AQI को 0-50 तक ‘अच्छा,’ 51-100 ‘संतोषजनक,’ 101-200 ‘मध्यम,’ 201-300 ‘खराब,’ 301-400 ‘बहुत खराब,’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
ब्रुसेल्स: भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 20 जनवरी तक ब्रसेल्स, बेल्जियम का दौरा करेंगे। पीयूष गोयल इस दौरे के दौरान यूरोपीय आयोग के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त, मारोस सेफकोविक के साथ उच्च स्तरीय बातचीत करेंगे। इस बातचीत में भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के ढांचे और द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
बातचीत में वैश्विक आर्थिक स्थिति, व्यापार में आ रही रुकावटें और एफटीए वार्ताओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक दिशा पर चर्चा होने की उम्मीद है। अपने दौरे के दौरान, गोयल विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोंजो-इवेला, बेल्जियम के विदेश व्यापार मंत्री बर्नार्ड क्विंटिन और बेल्जियम की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों व भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
कैलिफोर्निया: दक्षिणी कैलिफोर्निया में पिछले एक हफ्ते से जल रही जंगल की आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। हजारों अग्निशामक आग बुझाने में जुटे हैं और अब मौसम ने भी उनकी मदद की है। ठंडी हवाओं और नमी के चलते कुछ इलाकों में आग की तीव्रता कम हुई है, जिससे स्थानीय अधिकारियों ने निकासी आदेश हटाकर लोगों को घर लौटने की अनुमति दी है।
शुक्रवार सुबह कैल फायर ने जानकारी दी कि ठंडे मौसम, हल्की हवाओं और बढ़ी हुई नमी से आग पर नियंत्रण पाने में मदद मिल रही है। कर्मचारी आग के प्रसार को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। एक अन्य बड़ी आग, ईटन फायर, जो अल्टाडेना और पासाडेना के पास 14,117 एकड़ जमीन को जला चुकी है, उस पर शुक्रवार तक 65% काबू पा लिया गया है। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) के मुताबिक, जंगल की आग के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,300 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं। लॉस एंजिल्स क्षेत्र की सबसे बड़ी आग, पैलिसेड्स फायर, ने 23,713 एकड़ जमीन को जला दिया है।
नई दिल्ली : खो-खो विश्व कप में, मेजबान भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है।
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज सेमीफाइनल में भारतीय पुरूष और महिला टीमें अपने-अपने मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगी। महिलाओं का मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा, जबकि पुरुषों का सेमीफाइनल सवा आठ बजे शुरू होगा। महिलाओं के दूसरे सेमीफाइनल में शाम साढ़े चार बजे नेपाल का सामना युगांडा से होगा। इसके बाद पुरुषों के दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल का ही मुकाबला ईरान से होगा।