Wednesday, October 15, 2025

High Security: पुरानी गाड़ी मालिक काट रहे आरटीओ के चक्कर


Bhopal में पुरानी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। वाहन मालिकों को High Security प्लेट लगवाने के लिए 10 से 15 दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। 


कई वाहन मालिकों ने बताया कि आवेदन के बाद भी High Security प्लेट लगवाने की तारीख एक सप्ताह से अधिक बाद की मिल रही है। कुछ का कहना है कि दस्तावेजी त्रुटि या समय स्लॉट न मिलने से वे दो-दो बार RTO के चक्कर लगा चुके हैं। इससे रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित हो रही है और पुलिस चेकिंग के दौरान जुर्माने का डर बना रहता है। 


सुप्रीम कोर्ट के यह निर्देश

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 2019 से पहले खरीदी गई गाड़ियों पर HSRP अनिवार्य की गई थी। अनुमान है कि भोपाल क्षेत्र में करीब 1.25 L पुरानी गाड़ियों पर अभी High Security प्लेट लगनी बाकी है। 


High Security प्लेट लगाने आ रही तकनीकी अड़चनें 

अधिकारियों का कहना है कि प्लेट प्रिंटिंग, डिलिवरी और रजिस्ट्रेशन जांच में लगने वाला समय भी देरी की बड़ी वजह है। परिवहन विभाग के अनुसार, कई पुरानी गाड़ियों का डाटा केंद्रीय सर्वर से मैच नहीं हो पा रहा है। साथ ही High Security प्लेट लगाने वाले सर्विस प्रोवाइडर (Dealers) की संख्या सीमित होने से कार्य की गति प्रभावित हो रही है।


Saturday, October 11, 2025

प्रधानमंत्री जी ने पीएम धन-धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का वर्चुली किया शुभारंभ


मोदी जी ने 35 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा लागत की कृषि योजनाओं का भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से वर्चुली शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री जी ने देश के 100 आकांक्षी जिले जहां कृषि उत्पादन देश के औसत उत्पादन के कम है में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के माध्यम से कृषि उत्पादन बढ़ाने के उददेश्य से पीए धन-धान्य योजना तथा दलहन उत्पादन के क्षेत्र में  देश को आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से दहलन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय किसान कल्याण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मत्स्यपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, तथा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री  श्री भागीरथ चौधरी उपस्थित रहे।


जिला मुख्यालय शहडोल में राजेन्द्र टॉकीज, अशोका पैलेस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में  लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।  कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ केदार सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सोहागपुर श्री शक्ति सिंह, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग, जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डॉ. मृगेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्यपालन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं जिले भर से आए किसानों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।


कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि जिले के किसानों के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम धन-धान्य योजना तथा दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की सौगात जिले के किसानों को दी है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन 11 विभागों द्वारा  किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों की 36 योजनाएं शामिल की गई हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिले में विधानसभावार किसानों की बैठको का आयोजन कर नीति निर्धारण करके किया जाएगा।

इंदौर में न्यायधीशों, विधि वेत्ताओं और वैश्विक विशेषज्ञों के लिए दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का मौलिक, बुनियादी, मानवीय और संवैधानिक अधिकार है।  भारत की संघीय शासन व्यवस्था का आधार न्याय, जीवन, भोजन और स्वास्थ्य के अधिकारों की समान रूप से रक्षा करना है। लोक कल्याणकारी राज्य का पहला दायित्व है कि देश का कोई भी नागरिक न्याय पाने से वंचित न रहे। न्याय और सुशासन न केवल राष्ट्र और समाज को सुदृढ़ बनाते हैं , बल्कि शासन की जवाबदेही सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में न्याय के हर पक्ष पर मंथन करने की हजारों-लाखों वर्ष पुरानी परंपरा है। यहां कितने भी जटिल विषय क्यों न रहे हो, उन पर विद्वानों के साथ बैठकर शास्त्रार्थ कर समाधानों पर मंथन करते रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर में न्यायधीशों, विधि वेत्ताओं, वैश्विक विशेषज्ञों और विधि विद्यार्थियों की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शनिवार को इंदौर में आयोजित "इवोल्विंग होराइजन्स: नेविगेटिंग कॉम्प्लेक्सिटी एंड इनोवेशन इन कमर्शियल एंड आर्बिट्रेशन लॉ इन द डिजिटल वर्ल्ड" विषय पर आयोजित विधि विशेषज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।


यह दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी  11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल छह तकनीकी सत्र होंगे। मध्यप्रदेश न्यायिक अकादमी जबलपुर, उच्च न्यायालय इंदौर और डेनिश पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस डेनमार्क द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की तीन नवीन तकनीकी पहलें — *“Online Internship Form Submission Software”, “Online Communication System of Case Diaries”** तथा **“समाधान आपके द्वार”* (Compoundable Offences हेतु) — का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया, जिनका परिचय श्री न्यायमूर्ति विवेक रूसिया, प्रशासनिक न्यायाधीश, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, खंडपीठ इंदौर द्वारा कराया गया। प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन न्यायमूर्ति  श्री विवेक अग्रवाल, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी, जबलपुर द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह संपन्न


महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के दीक्षांत प्रांगण में परम्परागत गरिमा, उल्लास और उत्साह के वातावरण में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष, मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 37 छात्रों को शोध उपाधि व 35 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और 01 विद्यार्थी को नानाजी मेडल मंच से प्रदान किया। 


समारोह के मुख्य अतिथि और प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार रहे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली डॉ. अतुल कोठारी ने दीक्षांत उद्बोधन दिया। विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो0 भरत मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन और प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कुलगुरू ने उपाधि धारकों को दीक्षांत शपथ भी दिलाई। दीक्षांत शोभायात्रा का नेतृत्व कुलसचिव डॉ. आरसी त्रिपाठी ने किया, जिसमें विद्यापरिषद और प्रबन्ध मण्डल के सदस्यों के साथ सभी संकायों के अधिष्ठाता सहभागी रहे। दीक्षांत समारोह का संचालन डॉ0 ललित कुमार सिंह ने किया। 


इस अवसर पर विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, उपाधि और मेडल पाने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामोदय के शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

बासौदा के सीएम राइज स्कूल में बच्चों ने सीखे आपदा के समय बचाव के गुर


सीएम राइज स्कूल, गंजबासौदा में टीआई गंजबासौदा के नेतृत्व में एसडीईआरएफएवं होमगार्ड के जवानों द्वारा आपदा जागरूकता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार 11 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।  जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री मंयक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और भूकंप, आग, बाढ़, सड़क दुर्घटना, बिजली गिरने जैसी विभिन्न आपदाओं से निपटने के उपायों की जानकारी प्राप्त की। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री जैन ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मरक्षा के प्रति आत्मविश्वास विकसित करना और संकट की स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता का निर्माण करना रहा।


कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से आपदा के समय अपनाए जाने वाले बचाव उपाय सिखाए गए उनमें आग लगने पर सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया,भूकंप के दौरान “ड्रॉप, कवर एंड होल्ड” तकनीक,बाढ़ के समय सुरक्षित स्थान पर पहुंचने एवं राहत दल से संपर्क बनाए रखना तथा डूबने वाले व्यक्ति को बचाने की सावधानियां,विद्युत करंट लगने पर प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर का लाइव प्रदर्शन शामिल रहा। विद्यालय स्टाफ ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम का आभार व्यक्त  किया है।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम श्री हाईस्कूल महाराजपुर में शिविर आयोजित


अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत आज मण्डला जिले के पीएम श्री हाईस्कूल महाराजपुर में किशोरी बालिकाओं के लिए “मानसिक स्वास्थ्य, संकेन्द्रीकरण एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण” विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तनाव प्रबंधन के उपाय बताना तथा उनके आत्मविश्वास को सशक्त बनाना था। विद्यालय में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया गया।


वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर में न केवल संकटग्रस्त महिलाओं को सहायता दी जाती है, बल्कि मानसिक परामर्श, कानूनी सहायता और मनोवैज्ञानिक सहयोग भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। छात्राओं को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। इसलिये जब किशोरावस्था के दौरान शारीरिक बदलाव आते हैं तो मानसिक परिवर्तनों के साथ तनाव, अवसाद और विचलन भी दिमाग में चलते हैं। इस समय आत्म-संयम रखकर आने वाले बदलाव के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखा जा सकता है। साथ ही हर किसी को इस दौरान संयमित जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम, ध्यान और संवाद बनाए रखना चाहिये। प्रशासक द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी गई,  जो महिलाओं और किशोरियों के मानसिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण में सहायक हैं। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं किशोरी बालिकायें, वन स्टॉप सेंटर से केसवर्कर आशा नंदा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता हरि शंकर शामिल रहे।

"पोषण माह"-रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बताया पोषण का महत्व


जिले में 17 अक्टूबर, 2025 से चलाये जा रहे "पोषण माह" के तहत गर्भवती महिलाओंए बच्चों और किशोरियों को पोषण की सही जानकारी एवं स्वस्थ्य रहने संबंधी जानकारी दी जा रही है।


इसी कड़ी में शनिवार को आलमगंज आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें संतुलित आहारए बच्चों के समुचित विकास, और एनीमिया (खून की कमी) से बचाव के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारें में बताया गया ताकि वह अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रख सके।


कार्यक्रम में पौष्टिक व्यंजनों से भरपूर थालियां भी सजाई गयी। थालियों में विभिन्न प्रकार की दालेए सब्जियांए सलाद व फलों को रखा गया। वहीं मोटे अनाजों का उपयोग करते हुए आकृति बनायी गयी। इन रचनात्मक गतिविधियों के साथए कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा मिट्टी से बने छोटे-छोटे पारंपरिक बर्तन भी प्रदर्शित किए गए।

Disclaimer : The content on this site is used under fair use for non-commercial, educational and awareness purposes only. All rights, including copyright, belong to the original owner, and we do not claim ownership of the content.