दतिया: कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई का एक दृश्य सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंदरगढ़ क्षेत्र से आए एक बुजुर्ग सामाजिक सुरक्षा पेंशन की फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन वहां जो हुआ, उसने पूरे कक्ष का माहौल अचरज में डाल दिया।
दरअसल, बड़ोनी के 70 वर्षीय बुजुर्ग धंती जाटव ने शिकायत रखी तो सामने बैठे कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने उनसे आवेदन देने कहा। लेकिन बुजुर्ग ने भोलेपन से मना कर दिया। बोले.... मैं आवेदन साहब को ही दूंगा, आपको नहीं। यह सुन वहा मौजूद लोग हंस पड़े।
कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए समझाया, मैं ही साहब हूं, आपकी शिकायत का तुरंत समाधान करवाता हूं, लेकिन बुजुर्ग तब भी विश्वास नहीं कर सके। काफी देर बाद आखिरकार उन्होंने आवेदन सौंपा। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े का कहना था, बुजुर्ग से आवेदन ले लिया है। वृद्धावस्था पेंशन का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
.webp)

.webp)



