Thursday, December 11, 2025

DATIA NEWS: 70 वर्षीय बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दतिया: कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई का एक दृश्य सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंदरगढ़ क्षेत्र से आए एक बुजुर्ग सामाजिक सुरक्षा पेंशन की फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन वहां जो हुआ, उसने पूरे कक्ष का माहौल अचरज में डाल दिया। 


दरअसल, बड़ोनी के 70 वर्षीय बुजुर्ग धंती जाटव ने शिकायत रखी तो सामने बैठे कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने उनसे आवेदन देने कहा। लेकिन बुजुर्ग ने भोलेपन से मना कर दिया। बोले.... मैं आवेदन साहब को ही दूंगा, आपको नहीं। यह सुन वहा मौजूद लोग हंस पड़े। 


कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए समझाया, मैं ही साहब हूं, आपकी शिकायत का तुरंत समाधान करवाता हूं, लेकिन बुजुर्ग तब भी विश्वास नहीं कर सके। काफी देर बाद आखिरकार उन्होंने आवेदन सौंपा। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े का कहना था, बुजुर्ग से आवेदन ले लिया है। वृद्धावस्था पेंशन का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

MP NEWS: शाजापुर के व्यापारी से साइबर फ्रॉड, मिनरल वाटर सप्लाई के बहाने हजारों ठगे

शाजापुर: शहर में धोबी चौराहा के पास न्यू कोठारी एव्हरफ्रेश के संचालक राजेश कोठारी के पास मंगलवार सुबह कॉल आया। ठग ने स्वयं को शाजापुर जेल अधीक्षक अनिल कुमार बताया और 200 पेटी मिनरल वाटर की बोतल का ऑर्डर दिया। इसके बाद व्यापारी के खाते में रूपए डालने का मैसेज भेजा। बाद में गलती से ज्यादा राशि भेजने की बात कही और बातों में उलझाकर अलग-अलग करके 90 हजार ऐंठ लिए। ठगी का अहसास होने पर सायबर सेल में शिकायत की। 


क्यूआर कोड भेजकर ट्रांसफर कराई राशि

शाम को कोठारी मिनरल वॉटर की पेटियों से भरा लोडिंग वाहन लेकर जेल पहुंचे। आरोपी ने फोन पर एंट्री के लिए पास बनवाने की बात कहकर इंतजार करने कहा। ठग ने कहा, गलती से उसके खाते में 90 हजार ट्रांसफर हो गए हैं। ठग ने बाकी पैसे क्यूआर कोड के जरिए वापस भेजने को कहा। कोठारी ने अलग-अलग किश्तों में 90 हजार ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। 

Wednesday, December 10, 2025

MP NEWS: खजुराहो स्थित रिसॉर्ट में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला 4 की मौत

खजुराहो स्थित गौतमा रिसॉर्ट में फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत हो गई। कुल नौ कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार शाम जिला अस्पताल लाया गया। तीन को ग्वालियर रेफर किया गया। गिरिजा, रजक, रामस्वरूप कुशवाहा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रागीलाल कुशवाह की मौत ग्वालियर पहुंचने से पहले ही हो गई थी। बाकी का इलाज जारी है। इनमें से दो वेंटिलेटर पर है। 


रिसॉर्ट में सोमवार को नौ कर्मियों ने आलू-गोभी की सब्जी खाई थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। सभी को आइसीयू में भर्ती किया गया था। जिन छह का इलाज जारी है, उनमें बिहारी पिता दयाराम पटेल, रोशनी पति प्रमोद रजक, दयाराम पिता रामदयाल कुशवाहा, रवि कुमार उर्फ हार्दिक पिता प्रभात सोनी, गोलू पिता चतुर्भुज अग्निहोत्री और कौशल्या बाई शामिल हैं। 

SPORT NEWS: भारत में दिखेगा स्टार फुटबॉलर मेसी का जलवा, 3 दिन में 4 बडे़ इवेंट

फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। यह दौरा मेसी की दूसरी भारत यात्रा है। जानिए इन तीन दिनों में मेसी कहां जाएंगे और किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 


13 दिसंबर: तड़के 1.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। यहां एक कार्यक्रम में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण होटल से ही करेंगे। इस कार्यक्रम में 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उप्पल में जी.ओ.ए.टी.कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेसी खेलते दिखाई देंगे। 


14 दिसंबर: मेसी मुबंई पहुंचेंगे, जहां वे एक चैरिटी फैशन शो में रैंप वॉक करेंगे। आयोजकों ने उनसे 2022 फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ यादगार चीजें लाने का अनुरोध किया है, जिन्हें नीलामी में रखा जाएगा। 


15 दिसंबर: मेसी दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। दिल्ली में एक 9 सदस्यीय सेलेब्रिटी मैच भी होगा।   

CRIME NEWS: पीपलिया कदीम में हुए अंधे कत्ल के मामले का खुलासा

भोपाल: गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलिया कदीम में हुए एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


घटना की सूचना 3 दिसंबर 2025 को रात में टेलीफोन 112 पर मिली थी। पता चला कि ग्राम पीपलिया कदीम में बापूलाल लोधी अपने घर की दिल्लान में मृत अवस्था में पाए गए।


पुलिस को पता चला कि बापूलाल की पत्नी आधार बाई का अक्सर अपने पति के साथ झगड़ा होता था। बापूलाल शराब पीने का आदी था। सख्ती से पूछताछ पर आधार बाई ने पति की गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया।  

Tuesday, December 9, 2025

Kanika Kapoor कॉन्सर्ट का वायरल वीडियो , फैन ने की बदतमीजी

कंसर्ट के दौरान प्रशंसकों द्वारा की जा रही कई हरकतें इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। ताजा  मामला गायिका कनिका कपूर के साथ जुड़ा है। रविवार रात मेघालय के मेगांग फेस्टिवल में परफार्म करते समय एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर चढ़ आया और बीच परफार्मेंस में ही कनिका को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि कनिका ने खुद को संभाले रखा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा हैं। 


वीडियो में दिखाई देता है कि कनिका स्टेज पर गा रही थीं, तभी एक व्यक्ति मंच पर कूद पड़ा और उन्हें पकड़ लिया। इस घटना से घबराकर कनिका स्वाभाविक रूप से पीछे हटी। वह हालात को समझने की कोशिश करते हुए गाना गाती रही। हालांकि कुछ ही सेकेंड में उनकी सिक्योरिटी टीम ने स्थिति संभाली और घुसपैठिए को मंच से नीचे खींचकर ले गई।

MP NEWS: खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की चाकू घोंपकर कर दी निर्मम हत्या

भोपाल: बिलखिरिया के बांसिया गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। वृद्ध के सीने और पीठ पर चाकू के वार के कई निशान हैं। घटनास्थल के पास शराब की बाटलें और डिस्पोजल भी मिले हैं। बिलखिरिया पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।


SI दिलीप जयसवाल ने बताया कि 55 वर्षीय लीला गिरी बांसिया गांव के रहने वाले थे और अकेले ही गांव में रहते थे, उनका परिवार नहीं था। लीला गिरी गांव के रहने वाले जीवन सिंह बिष्ट के खेत की रखवाली करते थे, जो कि घर से कुछ ही किलोमीटर दूर है। रविवार रात को भी वह खेत गए थे। सुबह जब वापस नहीं लौटे तो उनका भतीजा दोपहर एक बजे खेत मिलने गया। वहां देखा तो वृद्ध का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसकी सूचना पर बिलखिरिया पुलिस मौके पर पहुंची। 


पुलिस को वहां से शराब की बाटलें और डिस्पोजल मिले हैं, जिससे शंका है कि वृद्ध को पहले जमकर शराब पिलाई गई और फिर सीने व पीठ पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.