Bhopal में पुरानी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। वाहन मालिकों को High Security प्लेट लगवाने के लिए 10 से 15 दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
कई वाहन मालिकों ने बताया कि आवेदन के बाद भी High Security प्लेट लगवाने की तारीख एक सप्ताह से अधिक बाद की मिल रही है। कुछ का कहना है कि दस्तावेजी त्रुटि या समय स्लॉट न मिलने से वे दो-दो बार RTO के चक्कर लगा चुके हैं। इससे रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित हो रही है और पुलिस चेकिंग के दौरान जुर्माने का डर बना रहता है।
सुप्रीम कोर्ट के यह निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 2019 से पहले खरीदी गई गाड़ियों पर HSRP अनिवार्य की गई थी। अनुमान है कि भोपाल क्षेत्र में करीब 1.25 L पुरानी गाड़ियों पर अभी High Security प्लेट लगनी बाकी है।
High Security प्लेट लगाने आ रही तकनीकी अड़चनें
अधिकारियों का कहना है कि प्लेट प्रिंटिंग, डिलिवरी और रजिस्ट्रेशन जांच में लगने वाला समय भी देरी की बड़ी वजह है। परिवहन विभाग के अनुसार, कई पुरानी गाड़ियों का डाटा केंद्रीय सर्वर से मैच नहीं हो पा रहा है। साथ ही High Security प्लेट लगाने वाले सर्विस प्रोवाइडर (Dealers) की संख्या सीमित होने से कार्य की गति प्रभावित हो रही है।