अनुल जवेरी और विवेक तिवारी देंगे नृत्य व सुगम संगीत की विशेष प्रस्तुति

Arts & Entertainment • Apr 12, 2025 • Sunil verma

संगीत प्रेमियों के लिए संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है। संगीत कलाकार एसाोसिएशन भोपाल एवं निरंकार नाट्य कला संस्थान नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में 13 अप्रैल रविवार को शाम 6.30 बजे शहीद भवन सभागार भोपाल में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पालिक निगम भोपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुंद नायक पूर्व मंत्री, अध्यक्षता के रूप में रामभुवन सिंह कुशवाह इतिहासविद, विशेष अतिथि के रूप में संतोष गोडबोले निदेशक मराठी साहित्य अकादमी की उपस्थित रहेगी। इस आयोजन का संयोजन अजय बोटे करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से होगा, जिसके बाद विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

इस कार्यक्रम में तबला वादक पं. विजय सप्रे को उनकी पुण्य स्मृति में गुरू वंदना एवं सम्मान अर्पित किया जाएगा। साथ ही अनुल जवेरी एवं विवेक तिवारी द्वारा नृत्य और सुगम संगीत की विशेष प्रस्तुति देंगे। पूर्वी सप्रे तथा ग्वालियर घराने के शास्त्रीय गायक डा. ईश्वरचन्द्र कक्कड़ द्वारा गायन प्रस्तुतियां होंगी।