कर्नाटक: उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 16 जनवरी 2025 को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
उपराष्ट्रपति कर्नाटक के धारवाड़ में अमृत महोत्सव और कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र मिलन समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे। उपराष्ट्रपति कर्नाटक के हुबली के वरुरु में श्री नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में सुमेरु पर्वत का भी उद्घाटन करेंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सेना दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय सेना दृढ़ संकल्प, दक्षता और समर्पण का प्रतीक है। श्री मोदी ने कहा, "हमारी सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ वर्षों में हमने कई सुधार किए हैं और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:- "आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है। हम उन वीरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।"
मणिपुर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने बुधवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह के साथ मिलकर तीन मार्गों पर एलायंस एयर की उड़ानों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें दो नए मार्ग भी शामिल हैं। एलायंस एयर अब इम्फाल से कोलकाता और फिर कोलकाता से इम्फाल, इम्फाल से गुवाहाटी और फिर नए मार्गों को जोड़ेगा। इसके अलावा इम्फाल से दीमापुर और फिर दीमापुर से इम्फाल और अतिरिक्त उड़ानें भी चलाएगा। उड़ान योजना – ‘उड़े देश का आम नागरिक’ के शुभारंभ के बाद से इस क्षेत्र में 10 हवाई अड्डे और 2 हेलीपोर्ट चालू हो गए हैं, साथ ही 12 हेलीकॉप्टर मार्गों सहित कुल 90 आरसीएस मार्ग भी चालू हो गए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए और मुख्यमंत्री तथा राज्य परिवहन मंत्री श्री खशीम वशुम ध्वजारोहण समारोह के लिए इम्फाल हवाई अड्डे पर मौजूद थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, एलायंस एयर के सीईओ श्री रामबाबू, एआईईएसएल के सीईओ श्री शरद अग्रवाल और मणिपुर राज्य सरकार के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी ने 15 जनवरी, 2025 को दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। एनसीसी कैडेटों के आत्मविश्वास, अनुशासन, कड़ी मेहनत और देशभक्ति की गहरी भावना पर प्रकाश डालते हुए, सुश्री आतिशी ने उनके प्रेरक गुणों की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया, जिसके बाद राजस्थान के पिलानी स्थित बिरला बालिका विद्यालय के कैडेटों ने एक बैंड प्रस्तुति दी। बाद में उन्होंने 'फ्लैग एरिया' का दौरा किया, जहां सभी 17 निदेशालयों के एनसीसी कैडेटों ने रचनात्मक रूप से विभिन्न सामाजिक विषयों को दर्शाया। तत्पश्चात, मुख्यमंत्री 'हॉल ऑफ फेम' की ओर गई और उन्हें एनसीसी के इतिहास, प्रशिक्षण और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। उनको सभी राज्य निदेशालयों के युवाओं और प्रेरित युवाओं द्वारा की गई 'विचार और नवाचार' संबंधी विभिन्न परियोजनाओं से भी परिचित कराया गया। मुख्यमंत्री की यात्रा का समापन प्रताप हॉल ऑडिटोरियम में प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ हुआ।
वाराणसी: केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम (केटीएस) के तीसरे संस्करण के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घोषणा की कि केटीएस 3.0 15 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू होगा और 10 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 24 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि आईआईटी मद्रास द्वारा होस्ट किया गया पोर्टल kashitamil.iitm.ac.in 1 फरवरी 2025 तक पंजीकरण स्वीकार करेगा।
केटीएस 3.0 के दौरान काशी में ऋषि अगस्त्यर के विभिन्न पहलुओं और स्वास्थ्य, दर्शन, विज्ञान, भाषा विज्ञान, साहित्य, राजनीति, संस्कृति, कला, विशेष रूप से तमिल और तमिलनाडु आदि की दुनिया में उनके योगदान पर एक प्रदर्शनी और संगोष्ठियां, कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन आदि का आयोजन किया जाएगा। केटीएस 2.0 का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 दिसंबर, 2023 को वाराणसी में किया गया, जिसमें तमिल प्रतिनिधियों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री के भाषण के एक भाग का पहली बार तमिल में वास्तविक समय, ऐप-आधारित अनुवाद किया गया।
अहमदाबाद: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 16 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’(FTI- TTP) का उद्घाटन करेंगे। FTI- TTP को एक ऑनलाइन पोर्टल https://ftittp.mha.gov.in के माध्यम से लागू किया गया है।
‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’(FTI- TTP), विकसित भारत @2047 विजन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय अप्रवासन (immigration) सुविधाएं प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। शुरुआत में यह सुविधा भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क आरंभ की गई है। ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI- TTP) को देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर लॉन्च किया जाएगा। पहले चरण में इस सुविधा को दिल्ली के अलावा देश के 7 अन्य प्रमुख हवाईअड्डों - मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद पर शुरू किया जा रहा है।
झारखंड: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत 16 से 18 जनवरी 2025 तक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे।
अपने कार्यक्रम के दौरान, गुरुवार को अपने आगमन पर मंत्री महोदय ने जिला अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य जिले द्वारा की गई प्रगति पर निगरानी रखना है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन श्री मुरुगन, जगन्नाथपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और केज फिशरीज-करंजिया का दौरा करेंगे। तत्पश्चात, वे एसएआईएल खदानों का दौरा करेंगे। अपने दौरे के आखिरी दिन जिला अधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बातचीत पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसके बाद चाईबासा में एडीपी और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के संकेतकों का मूल्यांकन करने और आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के सभी मानदंडों में जिले के विकास को गति देने के लिए समीक्षा बैठक होगी।
मध्य प्रदेश: केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत गरीब परिवारों को मकानों के आवंटन पत्र वितरित कर अपने गृह राज्य को बड़ी सौगात दी। गरीबों को मकान उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज 8.21 लाख परिवारों को पक्के मकानों की सौगात मिली। मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए ये पक्के मकान 12,636 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे।
इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत विदिशा में कन्या पूजन से हुई। इससे पहले रोड शो किया गया, जिसमें हजारों नागरिकों ने मुख्यमंत्री के साथ अपने प्रिय भाई केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह का बड़े उत्साह से स्वागत किया। शिवराज सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने विदिशा नगर निगम बनाने और सिंचाई योजनाओं के सर्वेक्षण सहित अन्य मांगों पर तत्काल सहमति की घोषणा की। शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी संख्या में लोगों को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के समर्थन में शपथ दिलाई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और लखन पटेल, विधायक श्री मुकेश टंडन सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जर्मनी: केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने जर्मनी के मैसे फ्रैंकफर्ट में आयोजित हेमटेक्सटाइल 2025 में भारत मंडप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वैश्विक घरेलू वस्त्र निर्यातकों, आयातकों और निर्माताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने भारत की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता और सतत विकास हासिल करने के लिए सहयोग की आवश्यकता का उल्लेख किया। केन्द्रीय मंत्री ने सभी भागीदार देशों को भारत टेक्स 2025 में भाग लेने और भारत के संपन्न कपड़ा इकोसिस्टम में निवेश के अवसरों की जानकारी लेने के लिए आमंत्रित किया।
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वस्त्र मंत्रालय के अपर सचिव श्री रोहित कंसल, जर्मनी में भारत के महावाणिज्यदूत और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान पांच निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) और जूट बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थि रहे जिन्होंने विविध प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया।
दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया। कांग्रेस के नए मुख्यालय का नया पता ‘इंदिरा गांधी भवन’ 9ए, कोटला रोड होगा। यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है।
यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है। इस भवन का निर्माण सोनिया गांधी के पार्टी अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत महत्वपूर्ण समय पर अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं। यह इमारत कोई आम नहीं है। यह हमारे देश की मिट्टी से निकली है, करोड़ों लोगों की मेहनत और त्याग का परिणाम है। यह पार्टी हमेशा मूल्यों के एक विशेष समूह के लिए खड़ी रही है, और हम उन मूल्यों को इस इमारत में देख सकते हैं। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
अमेरिका: मार्क जुकरबर्ग ने भारत को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके लिए ‘मेटा’ ने माफी मांग ली है। आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कहा था कि संसद की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी स्थाई समिति ने इस मामले में मेटा को तलब करेगी।
दरअसल, हाल ही में फेसबुक के फाउंडर और मेटा के सीईओ जुकरबर्ग ने ‘जो रोगन पॉडकास्ट’ में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने भारत के चुनावों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। मेटा के सीईओ ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में चुनाव हुए और कई सरकार हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा था कि ये हार दिखाती हैं कि महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है। जाहिर है कि भारत को लेकर जुकरबर्ग की ये टिप्पणी गलत है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने भारत में 2024 लोकसभा चुनाव जीता और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।