छत्तीसगढ़: माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 15 जनवरी, 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा करेंगे।
अपने इस एक दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
असम: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मकर संक्रांति, उत्तरायण और माघ बिहू के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा:- “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”
"उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्यौहार सभी के जीवन में सफलता और प्रसन्नता लेकर आए।" "माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं! हम प्रकृति की प्रचुरता, फसल की प्रसन्नता और एकजुटता की भावना का उत्सव मनाते हैं। यह पर्व प्रसन्नता और एकजुटता की भावना को और बढ़ाए।"
जम्मू: देश भर में कई स्थानों पर 14 जनवरी, 2025 को नौवां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। पूर्व सैनिकों को उनके निस्वार्थ कर्तव्य के लिए सम्मान देने और इन बहादुरों के परिजनों के प्रति एकजुटता को मजबूत करने के लिए जम्मू, मुंबई, नई दिल्ली, पुणे, नागपुर, विशाखापत्तनम, बेंगलुरु, बरेली, जयपुर और सिलीगुड़ी सहित कई स्थानों पर पूर्व सैनिकों की रैलियां और पुष्पांजलि समारोह आयोजित किए गए।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के अखनूर में टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 1,000 पूर्व सैनिकों को संबोधित कर समारोह का नेतृत्व किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों से बातचीत की और सीमा की रक्षा के लिए अदम्य साहस, समर्पण, बलिदान और देशभक्ति के साथ निस्वार्थ सेवा करने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों, सेवानिवृत्त और सेवारत दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने आज पानीपत के काला अम्ब में शौर्य दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पानीपत की भूमि वीरों की भूमि है, जहां से साहस और एकता का संदेश मिलता है। इस स्थल से मराठों ने एकजुट होने का महत्व समझा।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह कार्यक्रम हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार संयुक्त रूप से आयोजित करेगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काला अम्ब स्थल परिसर में महाराज शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन शौर्य स्मारक समिति ने किया था।
नई दिल्ली: भारत की पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग को सीधे गेम में हरा दिया है। सिंधु ने आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में सुंग को 21-14, 22-20 से हराया।
मिक्स्ड डबल्स में भारत की ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी ने चीनी ताइपे की यिन-हुई ह्सू और चेंग कुआन चेन की दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 8-21, 21-19, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस बीच, पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आज एक विस्फोट में सेना के छह जवान घायल हो गए। जम्मू संवाददाता ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान सैनिक दल एक जमीनी सुरंग के ऊपर से गुजरा जिससे यह विस्फोट हुआ।
जानकारों के अनुसार, यह दुर्घटना राजौरी जिले के नौशेरा में भवानी सेक्टर में मकरी इलाके में हुई। घायल जवानों को उपचार के लिए तुरंत राजौरी के अस्पताल में ले जाया गया। सभी सैनिकों की स्थिति स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। बाकी ब्यौरे का इंतजार है।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ-2025 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार को 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने आस्था, समर्पण और एकता का भव्य नजारा पेश किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए लिखा, “महाकुंभ-2025 में पावन मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन!” उन्होंने कहा कि इस प्रथम अमृत स्नान पर्व पर संगम में स्नान करने वालों ने त्रिवेणी के अविरल और निर्मल जल में पुण्य लाभ प्राप्त किया।
भारत: बैंक अधिक मात्रा में डिपॉजिट को आकर्षित करने के लिए एफडी पर ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बड़े बैंकों के साथ छोटे बैकों ने भी हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हाल ही में एक नई श्रेणी सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक) जोड़ी है। बैंक इस वर्ग के जमाकर्ताओं को अतिरिक्त 10 आधार अंक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके जैसी स्कीम आईडीबीआई बैंक द्वारा भी चलाई जा रही है। आईडीबीआई बैंक ने ‘आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी’ लॉन्च किया है, जो 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक विशेष एफडी है। इस स्कीम में स्टैंडर्ड एफडी दरों से 0.65 प्रतिशत अधिक ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 555 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 8.05 प्रतिशत, 375 दिनों के लिए 7.9 प्रतिशत, 444 दिनों के लिए 8 प्रतिशत और 700 दिनों के लिए 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत की है, ग्राहक 5,000 रुपये की शुरुआती जमा के बाद 1,000 रुपये की यूनिट में निकासी कर सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से कहा कि वे अपनी डिपॉजिट वृद्धि दर में तेजी लाएं, जिससे लोन में हो रही वृद्धि की गति के साथ तालमेल बिठाया जा सके।
अमेरिका: लॉस एंजिल्स क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 97वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को लगभग एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी ने कहा कि अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। यह घोषणा अकादमी की वेबसाइट पर सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने संयुक्त रूप से सोमवार को की।
उन्होंने कहा कि दावानल त्रासदी की वजह से ऑस्कर नामांकन मतदान की अवधि 17 जनवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। नामांकन की घोषणा बिना किसी सेलिब्रेशन के 23 जनवरी की सुबह 5:30 बजे डिजिटली की जाएगी। साथ ही 10 फरवरी को होने वाला लंच इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। 97वां ऑस्कर समारोह दो मार्च, 2025 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा और शाम सात बजे इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में भी मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जल और दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन के बाद भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल को तिल्ली के उबटन से स्नान कराकर तिल्ली के पकवानों का भोग लगाया गया। सुबह भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
आज मकर संक्रांति पर्व पर प्रदेश में नर्मदा नदी और शिप्रा नदी के घाटों पर सुबह से भी श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। उज्जैन में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। इसके साथ ही मंडला, खरगोन, खंडवा, जबलपुर, मंडला और छिंदवाड़ा में भी श्रद्धालु स्नान कर भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। छिंदवाड़ा के गर्म कुंड में स्नान कर लोगों ने कुंडेश्वर भोलेनाथ की पूजा की।
तमिलनाडु: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने घोषणा की है कि बुधवार (15 जनवरी) को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई है। नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने नियत समय पर ही होगी।
एनटीए के आधिकारिक बयान के अनुसार 16 जनवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। दरअसल, तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने पोंगल त्योहार के मद्देनजर केंद्र सरकार से 14-16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने का आग्रह किया था। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है। हालांकि पोंगल 14 जनवरी को है, इसके बाद 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) होता है और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कनुम पोंगल)है।