नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए एक शाश्वत प्रेरणा हैं, जो युवाओं के मन में जुनून और उद्देश्य को बनाए रखते हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:- "स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। युवाओं के लिए एक शाश्वत प्रेरणा हैं, वे युवा मन में जुनून और उद्देश्य को बनाए रखते हैं। हम एक मजबूत और विकसित भारत के उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
छत्तीसगढ़: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की छत्तीसगढ़ स्थित सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने जन-केंद्रित पहल के तहत एक समर्पित सेवानिवृत्ति उपरांत लाभ (पोस्ट-रिटायरमेंट बेनिफिट - पीआरबी) सेल शुरू करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह पहल अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पीआरबी सेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एकल खिड़की के रूप में कार्य करती है, जो विभिन्न सेवानिवृत्ति उपरांत सेवाओं की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करते हुए एक ही जगह सभी कार्य सम्पन्न करती है। इससे पहले, सेवानिवृत्त लोगों को पेंशन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य लाभों से संबंधित मामलों के समाधान के लिए कई विभागों - जैसे कार्मिक, वित्त और चिकित्सा के साथ संपर्क करना पड़ता था। इस खंडित दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप अक्सर सेवानिवृत्त लोगों को देरी, गलत संचार और अनावश्यक तनाव होता था।
गुना: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 11 जनवरी 2025 को गुना प्रधान डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) के नव विस्तारित भवन का उद्घाटन किया। इस भवन को 43.18 लाख रुपये की लागत से 1154 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया गया है।
इस उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा गुना के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, गुना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पन्नालाल शाक्य, मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री विनीत माथुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में चुनाव नियम, 1961 में संशोधन को चुनौती दी गई है। ये नियम कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक निरीक्षण के लिए रोके जाने को लेकर है, जिस पर कांग्रेस को आपत्ति है।
सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ 15 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगी। 24 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में, कांग्रेस के महासचिव ने तर्क दिया कि ईसीआई को 1961 के चुनाव संचालन नियमों में इस तरह एकतरफा और बिना सार्वजनिक परामर्श के संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
अमेरिका: विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। यह शपथ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स द्वारा वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर दिलाई जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ” ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।” मंत्रालय ने आगे कहा कि जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे।
प्रयागराज: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में यमुना बैंक रोड के काली घाट पर 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पर्यटन विभाग के वाटर लेजर शो का विधि विधान पूर्वक पूजन कर एवं बटन दबाकर उद्घाटन किया। जिसका संचालन प्रतिदिन किया जाएगा। इसमें कुंभ कथा को वाटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।”
इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, यूपी पीसीएल के जीएम सुरेश यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश शर्मा, एपीएम गणेश प्रसाद एवं सूरज बाबू उपस्थित रहे।
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के पुरुष सिंगल्स के पहले दौर के मैच में आज भारत के सुमित नागल चैक गणराज्य के टॉमस मेचैक से हार गए हैं। टॉमस मेचैक ने यह मैच 6-3, 6-1, 7-5 से जीता।
टूर्नामेंट में नागल के अलावा, ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली, रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और श्रीराम बालाजी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऋत्विक बोलिपल्ली पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे, जबकि बोपन्ना अपना पुरुष डबल्स खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
मध्यप्रदेश : सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। नरेला विधानसभा क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद विचार वीथिका पार्क और वार्ड 58, गौतम नगर खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मंत्री श्री सारंग ने उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सारंग ने युवाओं को शिक्षा, खेल और समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी विवेकानंद के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
भोपाल : विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार युवा दिवस के रुप में मनाया गया। प्रातः 9.00 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया जिसमें सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान समस्त कार्यालीयीन कर्मचारी गण एवं 400 से अधिक छात्राओं द्वारा सामूहिक रुप से सूर्य नमस्कार, प्रणायाम एवं ध्यान किया गया।
सर्वप्रथम विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूर्व प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कौर बत्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अशोक नेमा एवं डॉ. मनीषा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. भारती कुम्भारें जी उपस्थित रही। विवेकानंद केन्द्र के अमृत परिवार के प्रमुख एवं जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी द्वारा विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. नीना श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्र गीत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने विवेकानंद जी के जीवन पर उठो जागो तब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये शब्दों से छात्राओं को कार्य के प्रति सजग एवं कर्मठ लक्ष्य को धारण करने एवं स्वख्ग रहने हेतु उद्बोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 'स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। तत्पश्वात स्वामी विवेकानंद जी के शिकागों व्याख्यान का वीडियों प्रदर्शन किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार के पश्चात राष्ट्र गान एवं म.प्र. गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि केला क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया गया