नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने कहा, "सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष के बाद बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और आध्यात्म की महान विरासत है।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा:-"अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।"
प्रयागराज: "भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में संगम की रेती पर विशेष सांस्कृतिक गांव 'कलाग्राम' की स्थापना की गई है। 12 ज्योतिर्लिगों के आकार में तैयार अनोखे कलाग्राम का उद्देश्य भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करना है।" उक्त बातें अमिता प्रसाद सारभाई, संयुक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रयागराज स्थित एनसीजेडसीसी के महात्मा गांधी कला विधिका में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
संयुक्त सचिव ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को शाम 04.15 बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र में कलाग्राम का उद्धाटन व प्रेसवार्ता करेगें. श्रीमती सारभाई ने कहा कि कलाग्राम, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित, नागावासुकी क्षेत्र में भारद्वाज रोड पर 10 एकड़ से अधिक में विस्तृत एक सांस्कृतिक स्थल है, जिसे शिल्प, व्यंजन एवं संस्कृति सहित देश की मूर्त एवं अमूर्त धरोहर के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत को संवर्धित करने, संरक्षित करने एवं प्रदर्शित करने के लिए निर्मित किया गया है।
हैदराबाद: मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग ने इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से 10 जनवरी 2025 को हैदराबाद में “महामारी की तैयारी और वैक्सीन नवाचार पर सम्मेलन” का आयोजन किया।
कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संयुक्त सचिव (पशुधन स्वास्थ्य) श्री रमा शंकर सिन्हा, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ के आनंद कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव डॉ संजय शुक्ला, निवेदी के निदेशक डॉ बी आर गुलाटी सहित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विशेषज्ञ, वैक्सीन उद्योग, सीडीएससीओ आदि के हितधारक भी उपस्थित थे।
लखनऊ: भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंर्तगत कार्यरत भारतीय हज समिति ने हज 2025 के लिए दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी करने की घोषणा की है। विभिन्न राज्यों के 3,676 आवेदकों को अनंतिम सीटें आवंटित की गई हैं।
अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को भारतीय हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध परिपत्र संख्या 25 का संदर्भ लेने अथवा अपने संबंधित राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की हज समितियों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
पुडुचेरी: पुडुचेरी में एचएमपीवी ने दस्तक दे दी है। 5 साल की बच्ची संक्रमित पाई गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 5 वर्षीय बच्ची को बुखार के लक्षणों के साथ जिपमर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिपमर अस्पताल प्रशासन ने बताया, संदेह के आधार पर डॉक्टरों ने बच्ची का एचएमपीवी परीक्षण किया और बच्ची के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बच्ची स्वस्थ है।
भारत के विभिन्न राज्यों में इस वायरस से संक्रमित होने की रफ्तार धीमी है पर कई मामले सामने आने लगे हैं। एचएमपीवी अन्य वायरस की तरह ही है जो सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है, लेकिन भारत में नागपुर, बेंगलुरू, अहमदाबाद, चेन्नई और सलेम में इस वायरस के मामले सामने आए हैं। देश में शुक्रवार (10 जनवरी) तक कर्नाटक (2), गुजरात (1) और तमिलनाडु (2) समेत एचएमपीवी के सात मामले सामने आए हैं। सभी मामले 3 महीने से 13 साल की उम्र के बच्चों में पाए गए।
फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में भाग लेंगे। शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम पांच प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा: एआई में सार्वजनिक रुचि, कार्य का भविष्य, नवाचार और संस्कृति, एआई में विश्वास और वैश्विक एआई शासन। फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने गलत सूचना और एआई के दुरुपयोग से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर प्रकाश डाला, जो शिखर सम्मेलन की चर्चाओं के लिए केंद्रीय विषय हैं।
10 फरवरी को राष्ट्राध्यक्षों और सरकारी प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारक कई सत्रों में भाग लेंगे। मैक्रों उस शाम राष्ट्राध्यक्षों और अन्य वीआईपी के लिए एक औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। वहीं, 11 फरवरी को शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों के लिए विशेष रूप से समर्पित नेताओं का सत्र होगा।
मणिपुर: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को भारत-म्यांमार सीमा स्थित मोरेह कस्बे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के समग्र कामकाज और सीमा बाड़ लगाने के काम का जायजा लिया। राज्यपाल ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों और स्थानीय कर्मचारियों को उपहार वितरित किए और उनका उत्साहवर्धन किया।
3 जनवरी को राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद भल्ला ने अपने पहले दौरे में 7 जनवरी को चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों का दौरा किया और विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के साथ बातचीत के दौरान नेताओं से शांति-निर्माण प्रयासों में प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में विभिन्न राहत शिविरों का भी दौरा किया और विस्थापित लोगों से बातचीत की, जो मई 2023 में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से राहत शिविरों में रह रहे हैं।
सिंगापुर: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14 जनवरी से 18 जनवरी तक भारत दौरे पर आने वाले हैं। यह दस वर्षों में सिंगापुर के किसी भी राष्ट्रपति की पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी।
शनमुगरत्नम की राजकीय यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ की प्रतीक भी बनेगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान उनके ओडिशा जाने की संभावना है।
मध्यप्रदेश : स्वामी विवेकानंद के 162वीं जयंती 12 जनवरी रविवार को "युवा दिवस" के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े आयोजनों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भी भागीदारी रहेगी। प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 12 जनवरी को प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन होगा।
आयोजनों में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम भी किया जाएगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में संकेत मिलते ही एक साथ किया जायेगा। समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों समेत विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की भी सहभागिता होगी। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।