प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की

07 JAN 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कला के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरने के लिए एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की है। एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 4 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के शांतिपथ पर किया गया था। कुल 30 विद्यालयों के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 4,000 विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने हेतु इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उपरोक्त कला महोत्सव के बारे में एग्जाम वॉरियर्स के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा- “रचनात्मक सफलता के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरना! यह देखकर खुशी हुई कि इतने सारे युवा एक साथ आए और तनाव मुक्त परीक्षा का एक मजबूत संदेश देने हेतु कला की शक्ति का उपयोग किया।”


उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम

07 JAN 2025

उत्तर प्रदेश: भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव, 2025 के साथ-साथ निम्नलिखित विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है:- 1. उत्तर प्रदेश (273-मिल्कीपुर), 2.तमिलनाडु (98-इरोड (पूर्व))।

मतदान कार्यक्रम- राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.01.2025 (शुक्रवार), नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17.01.2025 (शुक्रवार), नामांकन की जांच की तिथि18.01.2025 (शनिवार), उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20.01.2025 (सोमवार), मतदान की तिथि 05.02.2025 (बुधवार), मतगणना की तिथि 08.02.2025 (शनिवार), वह तिथि जिसके पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी 10.02.2025 (सोमवार)।


रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मालदीव के रक्षा मंत्री श्री मोहम्मद घासन मौमून से मुलाकात करेंगे

07 JAN 2025

मालदीव: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 08 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में मालदीव के रक्षा मंत्री श्री मोहम्मद घासन मौमून के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठक के दौरान दोनों मंत्री, मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए प्रशिक्षण, नियमित अभ्यास, रक्षा परियोजनाओं, कार्यशालाओं और सेमिनारों सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

मालदीव के रक्षा मंत्री 08 से 10 जनवरी, 2025 तक तीन दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। भारत प्रवास के दौरान वह गोवा और मुंबई भी जाएंगे।


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ की समीक्षा बैठक

07 JAN 2025

उत्तर प्रदेश: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्तराखंड में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, महानिदेशक, BPR&D और महानिदेशक, NCRB सहित गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भाषिणी-सक्षम ई-श्रम पोर्टल अब सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध

07 JAN 2025

नई दिल्‍ली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ई-श्रम पोर्टल पर बहुभाषी कार्यक्षमता का शुभारंभ किया। ई-श्रम को 'वन-स्टॉप-सॉल्यूशन' बनाने के विजन के अनुरूप, यह पोर्टल अब सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध होगा।

ई-श्रम पोर्टल को 22 भाषाओं में अपग्रेड करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भाषिणी परियोजना का लाभ उठाया गया है। पिछला वर्जन केवल अंग्रेजी, हिन्दी, कन्नड़ और मराठी में उपलब्ध था। इस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव तथा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


संघ लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा (i), 2024 के अंतिम परिणाम घोषित किए

07 JAN 2025

नई दिल्‍ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2024 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर जिन 590 (*470+^120) उम्मीदवारों ने अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाले (i) *121वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (पुरुषों के लिए) (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) और (ii) ^35वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश हेतु अंतिम रूप से अर्हता प्राप्त कर ली है, उनकी सूची घोषित कर दी गई हैं।

उम्मीदवार, परिणाम से संबंधित जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in से भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के प्राप्तांक अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर, आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि तक उपलब्ध होंगे।


क्लाउड-एआई बिजनेस में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी Microsoft

07 JAN 2025

अमेरिका: अमेरिका की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर (25,722 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है।

इसमें नए डेटा सेंटर की स्थापना और भारत में एआई इनोवेशन को गति देना शामिल होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने 2030 तक 10 मिलियन लोगों को प्रशिक्षित और कुशल बनाने के लिए एक व्यापक योजना साझा की, जिससे प्रौद्योगिकी पर भारत के साथ साझेदारी करने की उसकी प्रतिबद्धता मजबूत हुई।


हिमाचल प्रदेश एक बार फिर पर्यटकों के लिए बना स्वर्ग

07 JAN 2025

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शिमला और मनाली समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को धूप खिली है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश एक बार फिर पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है। शिमला, मनाली, नारकण्डा और कुफरी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

हालांकि स्थानीय निवासियों को बर्फबारी और फिसलन के कारण यातायात और अन्य दैनिक जरूरतों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने फिसलन और बर्फबारी से प्रभावित सड़कों को बहाल करने के लिए टीमें तैनात की हैं। यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है।


तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन ने यूजीसी नेट परीक्षाओं की तारीखें बदलने की अपील की

07 JAN 2025

तमिलनाडु: मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन ने विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट परीक्षाओं की तारीखें बदलने के लिए केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्‍द्र प्रधान से फिर से अपील की है। अपने पत्र में मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि राज्‍य में इस महीने की 13 से 16 तारीख तक पोंगल मनाया जाएगा जिसके लिए राज्‍य सरकार ने छुट्टी घोषित की है।

श्री स्‍टालिन ने कहा कि पोंगल के सांस्‍कृतिक महत्‍व को देखते हुए आवेदकों के लिए परीक्षा में भाग लेना कठिन होगा। उन्‍होंने परीक्षा की तारीखों पर तत्‍काल पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चार्टर्ड एकाउटेंट्स फाउंडेशन की परीक्षा की तारीखें भी पोंगल की छुट्टियों के कारण बदली गई हैं।