कर्नाटक: भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 7 जनवरी 2025 को धर्मस्थल (कर्नाटक) के दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति श्री क्षेत्र धर्मस्थल में मेगा क्यू कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन और 2024-25 ज्ञानदीप कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
ओडिशा: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8-9 जनवरी 2025 को दो दिवसीय यात्रा पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा का दौरा करेंगे। सतत विकास, औद्योगिक विकास और अवसंरचना विकास के एक बड़े कदम के रूप में, प्रधानमंत्री 8 जनवरी को शाम 5:30 बजे विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे 9 जनवरी को सुबह 10 बजे भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जो भारतीय प्रवासियों से जुड़ने और प्रवासियों व देशवासियों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।
बेंगलुरु: एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया 2025 का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलहंका में आयोजित किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रम के पहले तीन दिन व्यावसायिक दिन होंगे, वहीं 13 और 14 फरवरी को लोगों को एयर शो देखने की अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, घरेलू सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और भारत की प्रमुख निजी रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण कंपनियां भाग लेंगी।
तुगलकाबाद: एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने 6 जनवरी, 2025 को एयर कमोडोर ऋषि सेठ से बेस रिपेयर डिपो, तुगलकाबाद की कमान संभाली। डिपो कर्मियों द्वारा एक आकर्षक औपचारिक परेड के साथ उन्होंने कार्यभार संभाला।
एयर ऑफिसर देबकीनंदन साहू ने अपने शानदार करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इनमें प्रमुख एयर फोर्स बेस के चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर, ऑपरेशनल कमांड हेडक्वार्टर और एयर हेडक्वार्टर में स्टाफ नियुक्तियां शामिल हैं। उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में, एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू को 26 जनवरी 2023 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, 07 जनवरी, 2025 को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा विकसित BHARATPOL पोर्टल का नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुभारंभ करेंगे। BHARATPOL पोर्टल, भारतीय क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को real-time सूचना साझा करने में सक्षम बनाएगा, जिससे अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग तक त्वरित पहुंच संभव होगी।
BHARATPOL पोर्टल, INTERPOL के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों पर कार्रवाई को सुव्यवस्थित करेगा, जिसमें Red Notices और अन्य colour-coded INTERPOL नोटिस जारी करना शामिल है। BHARATPOL पोर्टल, field-level पुलिस अधिकारियों के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण बनेगा, इससे अपराधों व सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उनकी कार्यकुशलता बढ़ेगी। अंतर्राष्ट्रीय सहायता तक आसान और तेज़ पहुँच की सुविधा प्रदान कर, BHARATPOL अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा।
लंदन: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) लगातार स्वर्ण भंडार में इजाफा कर रहा है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) कि रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक ने साल 2024 में सोना खरीदने का सिलसिला नवंबर में जारी रखा और उसने अपने भंडार में आठ टन सोना जोड़ा। इसके साथ ही वर्ष 2024 में आरबीआई के खरीदे गए कुल सोने की मात्रा बढ़कर 73 टन हो गई, जबकि उसका कुल स्वर्ण भंडार 876 टन हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में अधिकांश उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में एक स्थिर एवं सुरक्षित संपत्ति की जरूरत को देखते हुए सोने के खरीदार बने रहे। डब्ल्यूजीसी के मुताबिक आरबीआई सोना खरीद के मामले में 2024 में पोलैंड के केंद्रीय बैंक एनबीपी के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (एनबीपी) ने नवंबर में कुल 21 टन सोना खरीदा, जिसकी कुल खरीद बढ़कर 90 टन हो गई।
भोपाल: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि देश की सांस्कृतिक समृद्धि का महत्वपूर्ण स्त्रोत बहुरंगी कलाएं है। यह हमारे अंदर की कोमल भावनाओं को जगा कर हमें मनुष्यता का पाठ पढ़ाती है। कलाएं हमारी परम्पराओं, विरासतों, रीति-रिवाजों, संस्कारों, धर्म, समाज, भाषा आदि की विशिष्टताओं को सहेजती और संरक्षित रखती हैं। राज्यपाल श्री पटेल क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान परिसर श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर देशभर के विजेता छात्र-छात्राओं को कला की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये और राष्ट्रीय कला उत्सव की विभिन्न विधाओं के निर्णायकों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल श्री पटेल ने एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
गुजरात : चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले अब भारत में भी सामने आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह भारत में एचएमपीवी का तीसरा मामला है।
इससे पहले, कर्नाटक में दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बच्चा अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। यह बच्चा मोडासा के पास के एक गांव का निवासी है। जांच के दौरान रिपोर्ट में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (सोमवार) को होटल ताज में आयोजित 'शौर्य सम्मान-2025' कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों सहित उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जवान सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। इस समय भी जब माइनस 20, 25, 10 तापमान है, तब देश की सीमाओं पर भारत मां के जवान दिन-रात खड़े होकर, पुलिस बल के जवान निरंतर पेट्रोलिंग में रहकर आमजन के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करते हैं। यदि समाज आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस बल के जवानों का सम्मान नहीं करेगा या शहीद परिवारों के बारे में नहीं सोचेगा तो इसका मतलब हम राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। शहीद का बलिदान कौम की जिंदगी होती है। देश, धर्म के लिए बलिदान होने वाली लंबी श्रृंखला सदैव से समाज को नया जीवन देती रही है।