प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाल चिदंबरम के निधन पर शोक व्यक्त किया है

04 JAN 2025

Delhi: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाल चिदंबरम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा कि डॉ. राजगोपाल चिदंबरम भारत के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख वैज्ञानिको में से एक थे और उन्होंने भारत की वैज्ञानिक और सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:- "डॉ. राजगोपाल चिदंबरम के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारत के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख वैज्ञानिको में से एक थे और उन्होंने भारत की वैज्ञानिक और सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें पूरा देश कृतज्ञता के साथ याद करेगा और उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।"


एनआईईपीवीडी देहरादून ने लुई ब्रेल की 216वीं जयंती के अवसर पर विश्व ब्रेल दिवस मनाया

04 JAN 2025

देहरादून: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून ने आज उनकी 216वींजयंती के अवसर पर विश्व ब्रेल दिवस मनाया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रेल लिपि के महत्व को उजागर करना और दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण 'मानक भारती ब्रेल कोड'पुस्तक का विमोचन था, जिसे मुख्य अतिथि, श्री राजेश अग्रवाल, सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने वर्चुअल माध्यम से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में एनआईईपीवीडी के निदेशक इंजीनियर मनीष वर्मा के साथ-साथ डीईपीडब्ल्यूडी की संयुक्त सचिव श्रीमती मनमीत कौर नंदा और डेजी फोरम इंडिया के अध्यक्ष श्री दीपेंद्र मनोचा जैसे प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।


सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर में आईसीयू, सीटी स्कैन व अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों का हुआ लोकार्पण

04 JAN 2025

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपनी माताश्री श्रीमती सुधा तोमर के कर कमलों से सिविल अस्पताल हजीरा में सीटी स्कैन व अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन एवं आईसीयू का शुभारंभ कराया। जनवरी माह तक आयोजित होने जा रहे नि:शुल्क नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी सिविल अस्पताल में हुआ। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सभी के साझा प्रयासों से सिविल अस्पताल में कैथ लैब (हृदय रोग चिकित्सा इकाई) की स्थापना भी कराई जायेगी।

मानव सेवा के लिए समर्पित इन पुनीत क्षणों के साक्षी बनने का सुअवसर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री ए के चौरसिया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों को मिला।

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री जोशी एवं ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने ओंकारेश्वर में किया फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निरीक्षण

04 JAN 2025

खंडवा: केन्द्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निरीक्षण किया। यह परियोजना मध्यप्रदेश की प्रथम, देश की सबसे बड़ी तथा विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक है।

इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, ए.सी.एस. श्री मनु श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौडा़ उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में आमजनों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ

04 JAN 2025

पन्ना: जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही आम जनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक पन्ना जिले में कुल 268 शिविर आयोजित किए गए हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में आमजनों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। रविवार, 5 जनवरी को गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुकेहा, मझगवां सरकार, बिल्हा सुरदहा, सुरदहा एवं झुमटा, शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धौवापुरा, देवरी, खमतरा एवं रमगढ़ा तथा पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मकरी कुठार एवं मुटवाकला में शिविर लगाया जाएगा।


कृषि मंत्री श्री कंषाना ने नीमच में गुर्जर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का किया सम्‍मान

04 JAN 2025

नीमच: जिला गुर्जर समाज द्वारा टाउन हॉल नीमच में शनिवार को प्रदेश के किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, गुर्जर महासभा के श्री देवेंद्र पटेल, म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री रघुवीर सिह, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारूके आतिथ्‍य में जिला स्‍तरीय नववर्ष मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर मंदसौर, श्रीमती सुगनादेवी गुर्जर रतनगढ़, पूर्व नीमच मंडी अध्‍यक्ष श्री उमरावसिह गुर्जर, पूर्व जनपद अध्‍यक्ष श्री जगदीश गुर्जर, पूर्व जनपद अध्‍यक्ष मनासा श्री रतनलाल गुर्जर, गुर्जर समाज के जिला अध्‍यक्ष श्री चम्‍पालाल गुर्जर एवं ओबीसी महासभा उज्‍जैन संभाग के अध्‍यक्ष श्री देवा गुर्जर सहित समाज के प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्‍या में गुर्जर समाज का जनसमुदाय एवं छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


बिहार के कई हिस्सों में भीषण ठंड के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त

04 JAN 2025

बिहार: बिहार के कई हिस्सों में भीषण ठंड के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना, बेगुसराय, गया, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर और कई अन्य जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में छपरा सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया जहां न्यूनतम तापमान 7 दशमलव 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दक्षिण बिहार के कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। गया जिले में भीषण शीतलहर के कारण कक्षा पांच तक के स्कूल और आंगनबाडी केंद्र आठ जनवरी तक बंद कर दिये गये हैं। घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण सड़क, रेल और विमानन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


संध्‍या थिएटर भगदड़ मामले में फिल्‍म अभिनेता अल्‍लू अर्जुन को जमानत

04 JAN 2025

हैदराबाद: हैदराबाद की एक स्‍थानीय अदालत ने संध्‍या थिएटर भगदड़ मामले में फिल्‍म अभिनेता अल्‍लू अर्जुन को जमानत दे दी है। अदालत ने चार दिन पहले इससे संबंधित अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अल्‍लू अर्जुन को उच्‍च न्‍यायालय ने चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी।

नामपल्‍ली अदालत ने अर्जुन को पचास-पचास हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने, जांच में सहयोग देने और प्रत्‍येक रविवार को चिकड़पल्‍ली थाने में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया।